Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अब नयी पारी में नया अन्दाज़ होना चाहिए,

अब नयी पारी में नया अन्दाज़ होना चाहिए,

भ्रष्ट बेईमान और लुटेरे, साफ़ होने चाहिएँ।
लिप्त जो अपराध में, ज़मानतें भी रद्द हों,
राष्ट्र विरोधी देशद्रोही, सलाख़ों में होने चाहिएँ।
चारा घोटाले में लिप्त, जो खुले घूमते भेड़िये,
जो नक़ाब ओढ़े भेड़ की, पर्दाफ़ाश होना चाहिए।
कैसे जीजा जी बने, धन दौलत के देवता,
भू माफ़ियाओं का खेल, अब उजागर होना चाहिए।
किनको सुरक्षा क्यों मिली, किनके दफ़्तर सरकारी,
वामी कांगी पाक समर्थक, समीक्षा होनी चाहिए।
आरोप लगता तानाशाह, गालियाँ भी रोज़ मिलती,
गाली देने वालों को, अब तानाशाह लगना चाहिए।
किसके कितने एन जी ओ, पैसा कहाँ से मिल रहा,
एन जी ओ में फंड कितना, अब जाँच होनी चाहिए।
सेना को जो गोली मारे, या तीखे बोलों से बात करे,
सत्ता का दायित्व, घाती पर प्रतिघात होना चाहिए।
मानवाधिकार की बातें अब, मानव हित की ख़ातिर हों,
आतंकी का करें समर्थन, आयोग साफ़ होना चाहिए।

अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ