बच्चों की दुनिया

बच्चों की दुनिया

बच्चों की दुनिया ,
मस्ती की दुनिया ,
गश्ती की दुनिया ,
हस्ती की दुनिया ।
चाहे हो ननिहाल में ,
चाहे हो खुशहाल में ,
चाहे हो बदहाल में ,
चाहे हो कंगाल में ।
फिर भी उनकी मस्ती है ,
नहीं होती कुछ सस्ती है ,
कुछ कुछ जबरदस्ती है ,
बच्चे खेल के अभ्यस्ती हैं ।
उनका अपना मान है ,
उनका अपना सम्मान है ,
उनका अपना अरमान है ,
दोस्तों में बसता प्रान है ।
नहीं इनको ज्ञान है ,
बच्चे तो नादान हैं ,
घर घर के अरमान हैं ,
बच्चे स्वयं भगवान हैं ।


पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ