Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मन करता है

मन करता है

मन तो है बहुत कुछ ही करता ,
कहाॅं से कैसे करूॅं मैं भरपाई ।
रोटी कपड़े की नहीं होती पूर्ति ,
हौसला कहाॅं से हो अफजाई ।।
गृहस्थ आश्रम को मोह है घेरा ,
अन्य कार्य हेतु छा गया अंधेरा ।
मन विक्षिप्त रहता है सदा ही ,
क्या करूॅं यही समय का फेरा ।।
मन तो करता जहाज में उड़ूॅं ,
विदेशों का कर लूॅं सैर सपाटा ।
अंगूर तो मुझसे है बहुत ऊपर ,
इसीलिए अंगूर है बहुत खाटा ।।
बरसे गर देव देवी की ये महिमा ,
मन करता है धर्मस्थल घूम दूॅं ।
हो जाए पूर्ण मेरी मनोकामना ,
देव देवियों की चरण चूम लूॅं ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ