आक्रोश
स्वभाविक हैआपका आक्रोश
आक्रांता के विरूद्ध
मगर
गलत है
आपकी सोच
खत्म करने की प्रकति
नष्ट करने की सृष्टि
नोच डालने की
तितलियों परिंदों के पंख।
रहेगा क्या अंतर
आतताईयों और तुममें
वो तोडते हैं मन्दिर
भंबोडते हैं किसी मासूम को
दानवी दाँतों से।
और तुम भी तो
समर्थन कर रहे हो
उसी व्यवस्था का
कुछ अलग अन्दाज में।
चलो हम सब मिलकर
तलाशें
उन नर पिशाचों को
समाज के दुश्मनों को,
एकजुट करें
जन जन को
विरोध के लिये
और दें
अपने आक्रोश को
नई दिशा
राष्ट्र हित में।
अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com