Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आओ कदम बढ़ाएं, पर्यावरण संरक्षण की ओर

आओ कदम बढ़ाएं, पर्यावरण संरक्षण की ओर

प्रकृति छटा अद्भुत अनुपम,
रज रज मृदुलता स्पंदन ।
पावन सानिध्य प्राणी जगत,
सर्वत्र अथाह आनंद मंडन ।
संतुलन बिंदु परम महत्ता ,
सदा शुभ मंगल जीवन भोर ।
आओ कदम बढ़ाएं, पर्यावरण संरक्षण की ओर ।।


वृक्ष अनुपमा मित्रवत सम,
सुख समृद्धि अनूप भंडार ।
उरस्थ परोपकार भावना ,
संकट बिंब सहयोग आधार ।
उद्गम श्रोत दिव्य प्राण वायु,
हर पल नियंत्रित श्वांस डोर ।
आओ कदम बढ़ाएं, पर्यावरण संरक्षण की ओर ।।


वृक्षारोपण अति उत्तम काज ,
हर व्यक्ति नैतिक जिम्मेदारी ।
धर्म कर्म उत्सव त्योहार बेला,
पौधा रोपण नित्य शुभकारी ।
अभिवृद्धित उच्च तापमान हित,
वृक्षारोपण समग्र प्रयास पुरजोर ।
आओ कदम बढ़ाएं ,पर्यावरण संरक्षण की ओर ।।


भूमि पुनर्स्थापना पहल संग,
मरुस्थलीकरण अंकुश अहम ।
अकाल आपदा सहज निदान ,
जीवन अंतर नैसर्गिक पैहम।
तज अंध भौतिक प्रगति पथ,
शपथ प्रकृति अभिरक्षा छोर ।
आओ कदम बढ़ाएं, पर्यावरण संरक्षण की ओर ।।


महेन्द्र कुमार(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ