हमारी गौरैया तथा एनवायरमेंट वारियर्स,बिहार की ओर से पर्यावरण दिवस पर जल संचय पर वेबिनार का आयोजन
हमारी गौरैया तथा एनवायरमेंट वारियर्स के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "वर्षा जल संचय" विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संजय कुमार, उपनिदेशक, पीआईबी-सीबीसी पटना तथा डॉ भावुक शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगर्भशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुये।
संजय कुमार ने बच्चों को जल संचय के उपाय के विषय विस्तार से चर्चा की।उन्होंने बताया कि पूर्वोतर राज्यों में बारिश के पानी का संचय में आम भागीदारी बहुत होती है बिहार सहित शेष राज्यों में भी लोगों को बारिश के पानी का संचय करना चाहिए। उन्होंने जल के महत्व के बारे में भी बच्चों को बताया और कहा कि जल बहुत मूल्यवान है इसका संचय सभी को करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. भावुक शर्मा के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्षा जल के महत्व, उसके संग्रह करने के विभिन्न प्राचीन तथा आधुनिक विधियां, उसको पुनः उपयोग करने की जरूरतों तथा स्वम् अपने घरों में कैसे वर्षा जल संचय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन नंदनी कुमारी ने स्वागत भाषण आकाश दत्त में तथा धन्यवाद ज्ञापन एनवायरनमेंट वाररिर्स के अध्यक्ष निशांत रंजन ने दिया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में देश भर के एक सौ बच्चे शामिल हुए।**
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com