यह देश मेरा किधर जा रहा है ?

यह देश मेरा किधर जा रहा है ?

अँजनी कुमार पाठक
धर्म जाति मेँ इन्साँ बँटा जा रहा है
यह देश मेरा किधर जा रहा है ?
सत्ता की खातिर है मारामारी
कैसे भरेगी यह झोली हमारी ?
चुनाव मेँ धनबल बढा जा रहा है
यह देश मेरा किधर जा रहा है ?
मँहगाई बेरोजगारी बढी जा रही है
नौकरी जाति मेँ ढूँढी जा रही है
बेरोजगारोँ मेँ आक्रोश बढा जा रहा है
यह देश मेरा किधर जा रहा है ?
नौकरी की उम्र सीमा बढ नहीं पायी
बूढे बन जाते हैं देश के जमाई
यह नियम यह कानून ढोया जा रहा है
यह देश मेरा किधर जा रहा है ?
सभी कौम मिलकर आजादी दिलायी
जँगे -आजादी मेँ जानेँ गँवायी
वीर शहीदों को यह देश भूला जा रहा है
यह देश मेरा किधर जा रहा है ?
जन जन की सेवा है राजनीति
जनता ही मालिक है ऐसी है नीति
रामराज्य का सपना दिया जा रहा है
यह देश मेरा किधर जा रहा है ?
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ