गांधीवादी प्रेम जी अंतराष्ट्रीय शांति दूत सम्मान से सम्मानित
देश के जाने माने गांधीवादी प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम जी को ओड़िसा के खोरदा जिला के पलटन मैदान में सभापति ने अंतरराष्ट्रीय शांति दूत सम्मान से सम्मानित किया । बंगलादेश, फ्रांस, मियांमर समेत भारत के 26 राज्यो के प्रतिनिधि रहे मौजूद । प्रेम जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व के है । अपनी जीवन की सुरुआत हाई स्कुल के शिक्षक से सुरु कर महाविद्यालय तक का सफर तय किया लेकिन इन्हें लगा कि यह मैकाले शिक्षा पद्ति फेक डिग्री और बेकार परीक्षा भर रह गया है और इससे युवाओं को भला होने बाला नही है । राधाकृष्ण कन्या उच्च विद्यालय बैकठपुर को अलविदा कह 1994 में अपने पिताजी के नाम पर रघुनाथ सिंह महाविद्यालय खुसरूपुर में खोला जिसमें तत्कालीन प्रमुख रामस्वार्थ सिंह का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ । उस समय बिहार की हालत और नौजवान दिग्भ्रमित होकर नक्सली और निजी सेनाओं में शामिल हो रहे थे । नर संहार का दौड़ चल रहा था जाति के नाम पर लोग भेड़ बकरी के तरह काटे जा रहे थे इस घटना ने इन्हें अंदर तक झकझोर दिया और इन्होंने कुछ करने को ठान लिया और अपने मित्रों के साथ मिलकर विमर्श कर प्रेम यूथ फाउंडेशन का गठन किया । उसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और जुट गये समाज मे अमन चैन और शांति के लिए । घर से सम्पन्न होने के कारण इन्हें परिवार और खासकर पिता जी का भरपूर समर्थन मिला । इनकी मुलाकात राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डॉ एस एन सुब्बा राव से दिल्ली में हुआ फिर क्या था मानो पंख लग गया और राष्ट्रीय एकता शिविर में युवाओं का दल जाने लगा और राष्ट्र निर्माण के कामो में तेजी आया । विश्व युवक केंद्र दिल्ली में सैंकड़ो नौजवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें अधिकांश लोग आज शिखर पर है । विश्व युवक केंद्र, नेहरू युवा केन्द्र , बिहार बेरोजगार कौंसिल, एनजीओ हेल्पलाइन के समन्वय से आप पूरे भारत मे लाखों नौजवान राष्ट्रहित के लिए समर्पित होकर योगदान दे रहे है । प्रेम यूथ फाउंडेशन के पास अपना यूथ फोर्स है जो समय समय पर जिला प्रसासन को भी सहयोग देता है । कोरोना काल मे जहाँ लोग घरों में दुवके थे लोग अपनो के कंधा देने में डर रहे थे इन्होंने लाइफ लाइन औक्सीजन बैंक बनाकर हजारों लोग के टूटते साँसों को थामने का काम किया है । प्रेम जी का मानना है कि हमारी पीढ़ी गुजरती जा रही भारत की प्रज्वलित मशाल युवाओ के मजबूत हाथों में सौप दिया जो इसकी लौ को कम नही होने दे और जन जन का कल्याण हो । सम्मान मिलने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधि मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अनिरुद्ध यादव, विधान पार्षद नीरज कुमार, विधान पार्षद कार्तिक सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान, पूर्व विधान पार्षद प्रो रणवीर नन्दन, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संगठन महासचिव आलोक कुमार, एनजीओ हेल्पलाइन के निदेशक संजय कुमार झा, जिला पार्षद रुवी कुमार, मुखिया उचित राम समेत सैंकड़ो लोगो ने शुभकामना व्यक्त किया है ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com