Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

प्रबंधन के प्रेरणा सूत्र,गृहिणी जीवन से

प्रबंधन के प्रेरणा सूत्र,गृहिणी जीवन से

स्वस्थ स्वच्छ घर द्वार ,
अथक श्रम अठखेलियां ।
अनूप निर्वहन विविध भूमिका,
ताकत नजाकत अबूझ पहेलियां ।
परिवार सम्मान अभिरक्षा ध्येय,
सदा मंगल स्तुति चितवन से ।
प्रबंधन के प्रेरणा सूत्र, गृहिणी जीवन से ।।


हर सदस्य रूचि ध्यान,
पोशाक खान पान बिंदु ।
समयबद्ध संपूर्ण तैयारी,
उर प्रवाह शुभता सिंधु ।
पढ़ाई ड्यूटी अप्रत्यक्ष सहयोग,
सुफलन कामनाएं अंतर्मन से ।
प्रबंधन के प्रेरणा सूत्र, गृहिणी जीवन से ।।


परस्पर संबंध अथाह आदर,
अभिरक्षित परंपरा संस्कार ।
हर कदम समाज मर्यादा ज्ञान,
उत्सव त्योहार मस्त मलंग बहार ।
परिवार बजट उचित उपयोग,
बचत व्यय चिंतन मनन से ।
प्रबंधन के प्रेरणा सूत्र, गृहिणी जीवन से ।।


स्नेह प्रेम सेवा अंतर ज्योत,
आभा मंडल भव्य मुस्कान ।
पर हित निज खुशियां त्याग,
कुटुंब एकता सामंजस्य आह्वान ।
सहन वहन हर विपरित स्थिति ,
असीम आनंद कुल वंश उन्नयन से ।
प्रबंधन के प्रेरणा सूत्र, गृहिणी जीवन से ।।


महेन्द्र कुमार
(स्वरचित मौलिक रचना )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ