युवा एक उम्र नहीं, सकारात्मक सोच है
अंतर्मन अथाह आशा उमंग,दृढ़ इच्छा शक्ति अपार ।
वैचारिकी चिन्मय स्फूर्त,
अभिव्यक्ति पट ओज धार ।
उरस्थ राष्ट्र समाज उज्ज्वल छवि,
सतत श्रम साधना मंत्र प्रेरणा कोच है ।
युवा एक उम्र नहीं, सकारात्मक सोच है ।।
ह्रदय हिलोर गर्वित इतिहास,
आचरण परिध निज संस्कृति ।
निर्वहन संस्कार परंपरा मर्यादा ,
दूर जाति धर्म विभेद विकृति ।
असीम आदर जननी जन्म धरा ,
अंतःकरण सेवा ज्योत समोच है ।
युवा एक उम्र नहीं, सकारात्मक सोच है ।।
आभा मंडल मृदुल मुस्कान,
चरित्र सात्विकता झलक ।
असंभव शब्द जीवन कोश परे,
जोश उत्साह असीम ललक ।
तन मन सबल कांतियुक्त,
कदम चाल बिना खरोंच है ।
युवा एक उम्र नहीं, सकारात्मक सोच है ।।
प्रकृति संग मैत्री अनुबंध ,
वृक्षारोपण काज सदैव अग्र ।
शिक्षा अनुप्रयोग व्यवहार पथ ,
परिवेश स्वच्छता भाव मग्र ।
संघर्ष बाधा आत्म विश्वास अनंत,
सफलता हित ध्येय बिंदु बेलोच है ।
युवा एक उम्र नहीं, सकारात्मक सोच है ।।
महेन्द्र कुमार
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com