15 सितम्बर को रांची में होगा "प्रतिभा सम्मान समारोह" |
सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, झारखंड के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक कडरू (रांची) में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता महासभा के वरिष्ठ संरक्षक पंडित रामशंकर मिश्र "देवज्ञ" ने की।
इस बैठक में महासभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले "प्रतिभा सम्मान समारोह" के तिथि एवं स्थान के अलावा निशुल्क पञ्चांग वितरण, कोष संग्रह, विजातीय विवाह रोकने, समाज के लिए सूर्य - मंदिर सह धर्मशाला का निर्माण सहित कई अन्य संबंधित सामाजिक विषयों पर विचार - विमर्श किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि "प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन आगामी 15 सितम्बर, 2024 (रविवार) को "श्री दिगम्बर जैन भवन, हरमू रोड, राँची" में किया जाएगा जिसमें पूरे झारखंड प्रदेश के विभिन्न परीक्षाओं (मैट्रिक एवं उसके ऊपर) में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल एवं चयनित अभ्यर्थियों आदि को मेडल, प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले बंधुओं के आवासन-भोजन की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर समाज के कर्मकांडी मग- बंधुओं के बीच 201 (दो सौ एक) ऋषिकेश पञ्चांग का निशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्य विमर्श विषयों पर संकल्प की घोषणा उक्त समारोह में किया जाएगा। इस बैठक में महासभा के वरिष्ठ संरक्षक पंडित रामशंकर मिश्र जी के अलावा गिरिडीह जिले के आए जिला- प्रभारी मनोज कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष आर. डी.पाठक, उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार मिश्र, मनीष वैद्य, मंत्री गोपाल पाठक, डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र, कृष्णा पाठक, उज्ज्वल मिश्र आदि मौजूद रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com