हमारी बहनी लक्ष्मी बाई बनें:---डा.रमेश मणि पाठक

हमारी बहनी लक्ष्मी बाई बनें:---डा.रमेश मणि पाठक

भारती शिक्षा समिति , बिहार के तत्वावधान में पटना विभाग के फुलवारी श्री संकुल में बालिका शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन पटना विभाग के विभाग निरीक्षक डा.. रमेश मणि पाठक जी , बालिका शिक्षा के विभाग संयोजिका श्रीमती ममता कुमारी जी एवं फुलवारी श्री संकुल के संकुल संयोजिका श्रीमती उर्मिला कुमारी जी के श्री कर कमलों दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। आगत अतिथियों का परिचय श्रीमती ममता कुमारी जी के द्वारा कराया गया।परिचयोपरांत सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।आए हुए सभी प्रतिभागियों ने बालिका शिक्षा पर अपना - अपना अमूल्य सुझाव दिया।विभाग निरीक्षक डा. रमेश मणि पाठक जी ने बालिका शिक्षा के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बहनों को वीरांगनाओं की जीवनी बताई जानी चाहिये। संकुल संयोजिका उर्मिला कुमारी जी ने कहा कि बहनों को कराटे की जगह तलवार, लाठी चलाना सीखना चाहिए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पटना विभाग बालिका शिक्षा की सह संयोजिका श्रीमती नारायणी जी के द्वारा किया गया। शांति मंत्र के साथ बालिका शिक्षा संगोष्ठी संपन्न हुई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ