कौशल विकास से दूर हो रही है बेरोजगारी - प्रेम कुमार

कौशल विकास से दूर हो रही है बेरोजगारी - प्रेम कुमार 

पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से कौशल विकास दिवस का आयोजन फाउंडेशन परिषर गोविंदपुर में किया गया । समारोह का उद्घाटन फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने दीप प्रज्वलित कर किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो सपना देखा है उसे पूरा करने में कौशल विकास कार्यक्रम मिल का पत्थर सावित हो रहा है । देश मे पहलीवार कौशल उन्नयन मंत्रालय बनाकर युवाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है । कौशल विकास कार्यक्रम से नौजवान जुड़े । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद आर्थिक सहयोग के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में पाँच लाख से लेकर पच्चीस लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें पच्चीस से पैत्तीस प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा । वही फाउंडेशन के मुख्य स्वयंसेवक दिलीप कुमार ने युवाओं से अपील किया कि नौकरी का मोह त्याग कर स्वरोजगार अपनाये । स्वरोजगार के लिए युवा उद्यमी योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टप के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है । फाउंडेशन जैविक खाद निर्माण, बटेर पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । युवा क्लव एवं महिला मंडल की ओर से स्वरोजगार के क्षेत्र रुचि रखने बाले युवाओ का चयन कर प्रशिक्षित किया जा रहा है । वहीं समाजसेवी शिशुपाल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । फाउंडेशन हर पंचायत में सुविधा मित्र बनायेगा जो लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार भी करेगे । उन्होंने बताया कि बिहार पूर्ण रूप से उपभोक्ता प्रदेश बन कर रह गया है यहाँ हम किसी प्रकार के उत्पादन इकाई लगा कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते है । मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर हिमांशु शर्मा, विकाश कुमार, ऋतिक राज वर्मा , सत्यम कुमार, मन्नी कुमार, सुनील कुमार, अमर कुमार समेत सैंकड़ो युवा शामिल हुये ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ