जब प्यार हुआ उसे पिंजरे से

जब प्यार हुआ उसे पिंजरे से

चाह है दबी हुई,
और थाह तक नहीं।
लगन है मिलन की
पर निर्वाह तक नहीं।
वाह भी कहते हैं
मगर आह से सनी।
दर्द दफन सीने में
और कराह भी नहीं.
राह भी वही है
मगर हमराह वह नहीं।
अजब सी है अगन
और धाह तक नहीं।
मझधार में है नाव
और मल्लाह तक नहीं।
नदी सी कल-कल
पर प्रवाह ही नहीं।
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल
कहीं पनाह तक नहीं।
सविता सिंह मीरा 
जमशेदपुर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ