सावन की महिमा

सावन की महिमा

सावन का यह महिना है ,
सावन की ही महिमा है ,
सावन पावन मनभावन ,
भोले शिव की गरिमा है ।
सावन माह हरित दर्शाई ,
खेतों में धान लहलहाई ,
सावन है त्यौहार लाया ,
रक्षाबंधन ले बहन भाई ।
बोल बम के लगे हैं नारे ,
काॅंवर काॅंधे लिए प्यारे ,
सावन का ही पा इशारे ,
चले बहन बंधु हैं हमारे ।
साजन संग सावन छोटा ,
साजन बिन सावन मोटा ,
साजन के ही इंतजार में ,
सावन लगता है खोंटा ।
काॅंवर ले चले काॅंवरिया ,
भ्रात श्वसा पी साॅंवरिया ,
हर हर बम बम लगे नारे ,
भोले दरश शिव नगरिया ।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश


छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ