बिहार में जरी है अमंगल राज, पत्रकार भी यहाँ नहीं है सुरक्षित :गिरीन्द्र मोहन मिश्र

बिहार में जारी है अमंगल राज, पत्रकार भी यहाँ नहीं है सुरक्षित :गिरीन्द्र मोहन मिश्र

बिहार के मुजफ्फरपुर के पत्रकार शिव शंकर झा की निर्ममता से हत्या कर दी गई परन्तु उसकी कोई सुधि लेनेवाला नहीं ,  सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने मारे गए पत्रकार के परिवार को एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ- साथ सरकार से इंसाफ़ की गुहार लगाई है |
सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने कहा है कि बिहार में अमंगल राज चल रहा है. बिहार में अपराधियों के रहमोकदम पर आदमी जिन्दा है. कौन कब तक जिन्दा रहेगा यह अपराधी ही तय करता है. बिहार में पत्रकार और पत्रकारिता के ऊपर आफ़त आया हुआ है. सच लिखना और बोलना गुनाह के श्रेणी में आता है. कानून व्यवस्था चौपट है. पुलिस शराब और शराबियों के इर्द- गिर्द घूमती नज़र आती है.
उक्त बातें उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर के पत्रकार शिव शंकर झा की पिछले दिनों चाकू घोंपकर बेरहमी से निर्मम हत्या कर देने के संदर्भ में कही है. उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर जनहित, प्रजातंत्रहित में काम करते हैं और सच्चाई को सामने लाते हैं. यही सच्चाई गलत संस्था, व्यक्ति को खलता है. जिसका अंज़ाम होता है कि पत्रकार की हत्या कर दिया जाता है. लेकिन सनद रहे कि सच को उजागर करने वाले पत्रकार की पीढ़ी कभी भी खत्म नहीं होगी. सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने उक्त पत्रकार शिव शंकर झा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को कुछ आर्थिक सहयोग दिया है.देश के तमाम पत्रकारों से आग्रह किया है कि इस निर्मम हत्या के खिलाफ़ आवाज़ उठाए.मारे गए पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपया ,उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ - साथ परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार से माँग किया है. उन्होंने बिहार सरकार से यह भी माँग किया है कि पत्रकारों के हित में " पत्रकार सुरक्षा कानून " बनाए जिससे अपराधियों में खौफ, भय समाए. और कोई भी अपराधी पत्रकारों पर प्रहार करने के पूर्व हजारों बार सोचे. गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने पुलिस की भूमिका, कार्यशैली पर भी क्षोभ व्यक्त किया है.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ