श्री कृष्ण नेह सुरभि,श्री मद्भागवत में

श्री कृष्ण नेह सुरभि,श्री मद्भागवत में

तीन सौ पैंतीस दिव्य अध्याय,
बारह प्रेरणा पुंज स्कंध ।
अठारह हजार श्लोक अनुपमा,
शब्द आभा आनंद बंध ।
कथा श्रवण परम सुअवसर ,
सुषुप्त सौभाग्य जगावत में ।
श्री कृष्ण नेह सुरभि,श्री मद्भागवत में ।।


हिंद वांग्मय मुकुटमणि प्रभा,
संपूर्ण वेदांत सार सरिता ।
पटाक्षेप उग्र आवेश मूल
मनुज चरित्र उन्मुख नमिता ।
प्रसंग दैनिकचर्या समावेशी,
परिवेश स्पंदन शोभा शाश्वत में ।
श्री कृष्ण नेह सुरभि,श्री मद्भागवत में ।।


परित्राण बिंदु सहज सरस,
सुख समृद्धि वैभव वृष्टि ।
सद्गुण सदाचार श्री वंदन,
स्नेह वत्सल आगार दृष्टि ।
कल्प वृक्ष सम ओज उपमा,
भक्ति शक्ति कान्हा रिझावत में ।
श्री कृष्ण नेह सुरभि, श्री मद्भागवत में ।।


पारिवारिक सुख शांति सागर,
सनातन धर्म संस्कृति विश्वकोश ।
अमिय धार मानवता उत्संग ,
अंतःकरण महा शुद्धि परितोष ।
विमल मन स्थिर चितवन संज्ञा,
साध्य असीम खुशियां बिछावत में ।
श्री कृष्ण नेह सुरभि,श्री मद्भागवत में ।।


महेन्द्र कुमार

(स्वरचित मौलिक रचना)


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ