ऐ आसमाॅं तू ही बता‌ दे

ऐ आसमाॅं तू ही बता‌ दे

ऐ आसमाॅं तू ही तो बता दे ,
कब होगी बारिश की समा ।
कहीं करा रहे खूब बारिश ,
कहीं सूर्य की है खूब घमा ।।
तेरी गोद में ही सब हैं पलते ,
सूरज चंद्रमा व सारे सितारे ।
देव देवियों को अदृश्य रखे ,
देवराज भी तेरे ही हैं प्यारे ।।
बादल भी तेरे ही अधीन है ,
तेरे वश सब के पालनहारे ।
बारिश बिन तप रहे हैं सारे ,
कहाॅं सोए पड़े हैं रखवारे ।।
किसको मैं यह दोष लगाऊॅं ,
क्या सूर्य की तिरछी नजर है ?
क्या मेघों को दोष लगाऊॅं ,
या छुपे इन्द्र का ये असर है ?
या रूठे हमारे पालनकर्ता ,
तुम मूरत ही बनकर बैठे हो ।
झुलस रहे हैं गर्मी में तपकर ,
तुम शान में अपने ऐंठे हो ।।
पवनदेव तुम तो कृपा करो ,
यहाॅं भी वर्षा तुम मॅंगा दो न ।
तुझे नमन हे हनुमत के पिता ,
यहाॅं भी वर्षा तुम करा दो न ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ