Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बैकुंठधाम में तैनात होंगे एक सौ स्वयंसेवक- दिलीप कुमार

बैकुंठधाम में तैनात होंगे एक सौ स्वयंसेवक- दिलीप कुमार 

पटना- बिहार के बाबा धाम कहे जाने बाले बैकुंठधाम गौरीशंकर मंदिर में शिव भक्तों की सेवा में प्रेम यूथ फाउंडेशन के एक सौ स्वयंसेवक तैनात रहेंगे जिसकी सूची पुलिस के वरीय अधिकारियों को दिया जा रहा है । फाउंडेशन के मुख्यस्वयंसेवक दिलीप कुमार ने बताया कि सावन के पवित्र माह में लाखों लोग जलाभिषेक के लिए बैकुंठधाम पहुचते है । पटना से महज चालीस किलोमीटर पूरब पुरानी एन एच पर यह मंदिर अवस्थित है । मंदिर अति प्राचीन है श्री राम प्रभु ने यहाँ पूजा अर्चना किये है । श्री कृष्ण और पांडव भी इस मंदिर में जरासंध से युद्ध के पहले भोलेनाथ की आराधना किये है । भोलेनाथ माता पार्वती के साथ बैकुंठ वन में निवास करते थे उस समय माता पार्वती की फुलवारी जहाँ था आज भी वह गांव गंगा किनारे फुलबरिया के नाम से जाना जाता है । श्री राम जब पूजा करने के बाद गंगा पार कर जिस गाँव मे रात्रि विश्राम किया था वह राघवपुर आज वैशाली जिला में राघोपुर के नाम से जाना जाता है । जरासंध प्रतिदिन राजगृह से पूजा करने यहाँ आते थे । यह मंदिर में शंकराचार्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, न्यायाधीश,मंत्री से लेकर संतरी तक माथा टेकते रहे है । दिलीप ने बताया कि सरकार के उपेक्षा के कारण आज तक यह मंदिर पर्यटन स्थल में शामिल नही हो पाया है । मंदिर परिषर में शिव भक्तों की सुविधा बढाने की जरूरत है । उन्होंने देशवासियों को महादेब के दरवार में आने का न्योता दिया है । फाउंडेशन के स्वयंसेवक गंगा घाट से लेकर यातायात व्यवस्था में भी पुलिस को सहयोग करेगा ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ