देहरी की रौनक होती बेटियां
मनुज सौभाग्य जागृत,
असीम मंगलता गृह प्रवेश ।
सुख समृद्धि वैभव अनंत,
सौम्य सदाबहार परिवेश ।
दर्शन कर अनूप उपमा ,
सुलझती जीवन पहेलियां ।
देहरी की रौनक होती बेटियां ।।
हर कदम सृजन ओतप्रोत,
कुल वंश परिवार वंदन ।
धर्म कर्म परम शोभना,
मर्यादा सुसंस्कार मंडन ।
रक्षक राष्ट्र आन बान शान,
हृदय स्नेहिल अठखेलियां ।
देहरी की रौनक होती बेटियां ।।
रग रग शाश्वतता प्रवाह,
सशक्ति अनन्य गुणगान ।
आत्म विश्वास मैत्री बंधन,
संघर्ष पथ विजयी आह्वान ।
उत्तम श्रेष्ठ परिवार छवि,
माध्य साध्य मनोरम रैलियां ।
देहरी की रौनक होती बेटियां ।।
उत्संग प्रांगण अति शोभित,
स्तुति शीर्ष वत्सल श्रृंगार ।
अंतर्मन आनंद निर्झर,
संबंध मृदु अपनत्व आगार ।
पर्याय उद्गम ओज अनुपमा,
ध्येय सदा नतमस्तक चुनौतियां ।
देहरी की रौनक होती बेटियां ।।
महेन्द्र कुमार
(स्वरचित मौलिक रचना )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
असीम मंगलता गृह प्रवेश ।
सुख समृद्धि वैभव अनंत,
सौम्य सदाबहार परिवेश ।
दर्शन कर अनूप उपमा ,
सुलझती जीवन पहेलियां ।
देहरी की रौनक होती बेटियां ।।
हर कदम सृजन ओतप्रोत,
कुल वंश परिवार वंदन ।
धर्म कर्म परम शोभना,
मर्यादा सुसंस्कार मंडन ।
रक्षक राष्ट्र आन बान शान,
हृदय स्नेहिल अठखेलियां ।
देहरी की रौनक होती बेटियां ।।
रग रग शाश्वतता प्रवाह,
सशक्ति अनन्य गुणगान ।
आत्म विश्वास मैत्री बंधन,
संघर्ष पथ विजयी आह्वान ।
उत्तम श्रेष्ठ परिवार छवि,
माध्य साध्य मनोरम रैलियां ।
देहरी की रौनक होती बेटियां ।।
उत्संग प्रांगण अति शोभित,
स्तुति शीर्ष वत्सल श्रृंगार ।
अंतर्मन आनंद निर्झर,
संबंध मृदु अपनत्व आगार ।
पर्याय उद्गम ओज अनुपमा,
ध्येय सदा नतमस्तक चुनौतियां ।
देहरी की रौनक होती बेटियां ।।
महेन्द्र कुमार
(स्वरचित मौलिक रचना )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com