हिंद छवि अति मनभावन

हिंद छवि अति मनभावन

इतिहास अनूप प्रेरणा पुंज,
साहस शौर्य उमंग ओतप्रोत ।
विराट जनतंत्र वैश्विक मंच,
उत्संग धर्मनिरपेक्षता ज्योत ।
जन गण मन अभिवंदन संग,
समरसता रज रज बिछावन ।
हिंद छवि अति मनभावन ।।


तिरंगी आन बान शान रक्षा,
दृढ़ संकल्प परम ध्येय ।
संघर्ष सहर्ष स्वीकार्य ,
अंतर्मन स्वर सदा अजेय ।
सुख दुःख अंतर सहभागिता,
परिवेश स्वच्छ स्वस्थ पावन
हिंद छवि अति मनभावन ।।


कृषि उद्योग सेवा पटल ,
प्रगति वैभव अप्रतिम दर्शन ।
अथक श्रम जप तप लगन ,
नित्य सफलता स्पर्शन ।
शिक्षा विज्ञान प्रौद्योगिकी सह,
खुशियां अतुलित आवन ।
हिंद छवि अति मनभावन ।।


प्राकृतिक छटा अद्भुत अनुपम,
जनमानस सदैव प्रफुल्लित ।
परा विरासत अनंत महत्ता,
संस्कार मर्यादा आरेख ललित ।
वसुधैव कुटुंबकम् मूल मंत्र,
सौंदर्य प्रभा सदृश सावन ।
हिंद छवि अति मनभावन ।।


महेन्द्र कुमार(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ