गोविन्द से गुरु
डा उषाकिरण श्रीवास्तव 
विश्व को ज्ञान सिखाने वाले
विश्व गुरु कहलाने वाले,
करते नव राष्ट्र का निर्माण हैं
गोविन्द से गुरु महान है।
अंतर्मन प्रकाशित होता
गुरु के अमृत वाणी से,
इनके सद्गुण संदेशों से
होता राष्ट्र का कल्याण है।
गोविन्द से गुरु,,,,,,,,,,,,
भूले-भटके को राह दिखाकर
हृदय में राष्ट्र प्रेम भर देते हैं,
गुरु जिनके पथ-प्रदर्शक होते
उनके जीवन में मुस्कान है।
गोविन्द से गुरु,,,,,,,,,,,,,,
देश के ऐसे राष्ट्र-निर्माता पर
भारत माता को अभिमान है,
हम करते वंदन-नमन्-प्रणाम हैं
गोविन्द से गुरु महान है।
गोविन्द से गुरु,,,,,,,,,,,,,,
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com