सामयिक परिवेश पंजाब पटल के तत्वावधान में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरपुर बिहार से सविता राज की खबर |
सामयिक परिवेश पंजाब इकाई मे सावन विषय पर काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।सभी की प्रस्तुति एक से बढ़कर एक थी।
काव्य गोष्ठी का आरंभ डॉ प्रतिभा रानी की सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना से किया गया। संस्थाध्यक्ष उदबोधन में ममता मेहरोत्रा ने बहुत ही उच्च कोटी के विचार प्रस्तुत किए।अध्यक्षता जय प्रकाश अग्रवाल ने किया,उन्होंने सामयिक परिवेश को सर्वश्रेष्ठ संस्था बताया।मुख्य अतिथि डॉ.सुमन मेहरोत्रा ने भी बहुत ही शानदार उद्बोधन दिया।विशिष्ट अतिथि डॉ राम शरण सेठ छंटहां मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से एवं डॉ मीना कुमारी परिहार पटना से।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सविता राज ने सुंदर अंदाज में किया।
काव्यपाठ करने वालों में ,अनंत राम चौबे अनंत मध्यप्रदेश,डॉ.सुमन मेहरोत्रा मुजफ्फरपुर बिहार,डॉ मीना कुमारी परिहार, बिहार ,डॉ राम शरण सेठ छटहां मिर्जापुर उत्तर प्रदेश , जयप्रकाश अग्रवाल काठमांडू नेपाल , डॉ प्रतिभा रानी,पुष्पा पालीवाल राजस्थान,पुष्पा बुकलसरिया असम,पगुजरात,रामकुमार पटेल,छत्तीसगढ़ ,किशनलाल कहार राजस्थान,रामबाबू शर्मा राजस्थानी राजस्थान से,पवन तनय अग्रहरी अद्वितीय जौनपुर से,माधवी लता मुजफ्फरपुर से , डॉ सोनी मुजफ्फरपुर से,सुधा पांडेय पटना से,मुख्य रहे।कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रही सविता राज ने अपनी गजल प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का विराम अनंतराम चौबे अनंत ,मध्यप्रदेश के आभार ज्ञापन से हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com