गोलोक गमन समाचार :

गोलोक गमन समाचार :

गिरीन्द्र मोहन मिश्र, फ़ोटो जर्नलिस्ट,जी. एम. ईस्टेट.
अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के श्री रमेश चंद्र मिश्र (जन्मस्थली मोकामा और कर्म स्थली पूर्णियाँ) का निधन आज 04.07.2024 पटना में इलाज़ के दरम्यान हो गया है. उनका अंतिम संस्कार 05.07.2024 को कटिहार जिले के मनिहारी गंगा घाट पर किया जाएगा.
सम्प्रति,श्री रमेश चन्द्र मिश्र जी का जन्म 23.11.1951 में पटना जिला के मोकामा अंतर्गत शंकरवार टोला में हुआ था. नेतरहाट से शिक्षा ग्रहण के पश्चात् आगे की शिक्षा हासिल किया और पूर्णियाँ में अपना पहला " भारत पंपिंग सेट " का एजेंसी लेकर व्यवसायिक जीवन आरंभ किया.नित्य गुरुद्वारा जाना और अरदास कर कारोबार के लिए निकलना दिनचर्या में शामिल था.उसके बाद बड़ी पुत्री महालक्ष्मी के नाम से दवा का व्यवसाय " महालक्ष्मी डिस्ट्रीब्यूटर " का आरंभ किया. फिर HMT ट्रैक्टर का एजेंसी लिया. उसके बाद महिंद्रा ट्रैक्टर का भी एजेंसी लिया जो अब ब्रजेश ऑटो मोबाईल के नाम से विख्यात है. फोर व्हीलर्स के क्षेत्र में यह सम्पूर्ण भारत में स्थान रखता है.व्यवसाय में उन्नति, तरक्की करने के बाद उन्होंने पूर्णियाँ के परोरा में विद्या विहार पब्लिक स्कूल खोला.
फिर पूर्णियाँ मुख्यालय के मरंगा में बाबन एकड़ में विद्या विहार रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल खोला और उसी मरंगा क्षेत्र में विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VVIT) भी खोला. उन्हें हिंदुस्तान अख़बार की ओर से प्राइड ऑफ बिहार भी चयनित किया गया था. वर्ष 2013 के 30 - 31 दिसम्बर को अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के लिए " मग महोत्सव " का आयोजन VVIT में किया था जिसमें सम्पूर्ण भारत के शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि शिरकत किए थे. उसी कैंपस में एक भव्य सूर्य मंदिर बनवाया जिसमें शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के लोग प्रत्येक वर्ष अचला सप्तमी के दिन सूर्य पूजा के लिए जमा होते हैं. छठ पूजा के लिए भी प्रायः शाकद्वीपी इकट्ठा होते हैं. भगवान भास्कर का नित्य पूजा अर्चना तो होता ही है.
श्री रमेश चन्द्र मिश्र जी की धर्म पत्नी श्रीमती विजया लक्ष्मी मिश्रा जी की मृत्यु इसी वर्ष सात फरवरी को हो गया था.पत्नी शोक इन्हें अंदर से बेहद कमजोर कर दिया था.फिलहाल ये अपने पीछे एक बड़ी पुत्री महा लक्ष्मी मिश्रा, दामाद डा. वसंत नाथ मिश्र
(कार्डियोलॉजिस्ट), नाती डॉ. विपुल कुमार मिश्र और एकलव्य, दो पुत्र क्रमशः राजेश चन्द्र मिश्र (पप्पू जी), पुत्र वधु पल्लवी मिश्रा, पोता राघव मिश्र, पोती राज्यदा मिश्रा, द्वितीय पुत्र ब्रजेश चन्द्र मिश्र, पुत्र वधु कात्यायनी मिश्रा, पोता केशव माधव मिश्र समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं.
श्री रमेश चन्द्र मिश्र जी की गोलोक गमन पर मग धर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक सुरोपम शैलेश कुमार पाठक, आचार्य राधा मोहन मिश्र माधव, डा. यामिनी भूषण मिश्र, स्मिता मिश्रा, बॉबी मिश्र, मिथिलेश मिश्र, ललिता मिश्रा, ममता (छवि)मिश्रा, रंजीत कुमार मिश्र, पत्रकार अखिलेश चन्द्रा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ. पी.एस.पांडेय, द टाईम्स ऑफ इंडिया के जर्नालिस्ट लव कुमार मिश्र, पटना हाईकोर्ट वकील संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्रा,रमेश मिश्र, उमेश मिश्र, शिव कुमार मिश्र, प्रभाकर मिश्र, दिवाकर मिश्र, उपेन्द्र कुमार मिश्र, सुनील कुमार मिश्र, मनरेगा अधिकारी डॉ. नीलमणि पाठक, गया के रंजीत पाठक, पवन कुमार मिश्र, मंजू मिश्रा , कनक लता मिश्रा , औरंगाबाद के पाठक बिगहा के एस.बी.आई अधिकारी राजेश कुमार पाठक , धोई/पूर्णियाँ के रेखा मिश्रा, राजू मिश्र, श्रीधर मिश्र इत्यादि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया है कि उन्हें अपने श्रीचरण में शरण दें साथ ही सम्पूर्ण परिवार को इस दुख को सहने की ताक़त दें. मग धर्म संसद के संयोजक शैलेश कुमार पाठक ने अपने विशेष शोक संवेदना में कहा है कि रमेश चन्द्र मिश्र का परलोक गमन से शिक्षा जगत के साथ साथ संपूर्ण शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है. वहीं पर पटना हाईकोर्ट वकील संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्रा ने अपने दुख - संवेदना में कहा है कि रमेश चन्द्र मिश्र जैसे कर्मशील व्यक्तित्व के स्वामी विरले ही पैदा लेते हैं जो गोलोक गमन के बाद भी अमिट छाप छोड़ जाते हैं. वे शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के साथ - साथ हरेक तबके के लोगों के लिए साक्षात् ईश्वरीय रूप थे जो सदैव उनके दुख - सुख में खड़े रहते थे और उनके बहते आँसुओं को पोछते थे. उनके चले जाने से शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज में शून्यता पैदा हो गया है. सम्प्रति, नम नयन से श्री रमेश चन्द्र मिश्र जी को शब्दांजलि अर्पित करते हुए श्री रवि नारायण जी से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सदा अपने तेज़ से सुशोभित रखें...
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ