पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन के साथ इंटर्नशिप कर रहे बीटेक के छात्रों को युवा आवास पटना में किया गया सम्मानित । फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है , युवाओं के असीम शक्ति और साहस को सही दिशा में लगाकर भारत विश्व के अग्रणी देशों में सुमार हो सकता है । बीटेक के छात्रों ने एक जून से एक जुलाई तक फाउंडेशन में इंटर्नशिप किया । जिसमें इन्हें युवा क्लव , विज्ञान क्लव, किसान क्लव के गठन एवं क्लव के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया साथ ही स्लम एरिया में स्वस्थ्य शिविर, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को देखा परखा, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, मार्केटिंग, एवं प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया । उन्होंने कहा कि सभी विषयों में दो माह का इंटर्नशिप अनिवार्य किया जाए । इससे छात्रों को समाज से जुड़ने का अवसर मिलता है । सामाजिक संस्थाओं के साथ काम करने से टीम भावना, अनुशासन का भाव तथा सेवा भाव पैदा होता है । वहीं नेहरू युवा केन्द्र गोपालगंज के जिला युवा अधिकारी सरदार गुरमीत सिंह ने केंद्र के कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से बताया । युवाओं में राष्ट्र भक्ति जागृत करना और राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझना मुख्य उद्देश्य है । दुनियाभर में कोई भी परिवर्तन युवाओं के सहभागिता के बिना असंभव है । बबलु कुमार ने सभी इंटर्न को शुभकामना देते हुये कहा कि आपलोग भारत के भावी इंजीनियर है अपनी क्षमता का उपयोग भारत को मजबूत बनाने में करे । मौके पर स्वताभ सिन्हा, मो अदनान, पत्रकार मनीष कुमार, रघुवीर ने भी अपना विचार प्रकट किया ।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com