Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भ्रष्ट अफसर और नेता के गठजोर ने उड़ाया कानून का मजाक MSME(लघु एवं सूक्ष्म मंत्रालय भारत सरकार ) जमशेदपुर में एक ही परिवार के ४७ लोग है कार्यरत |

भ्रष्ट अफसर और नेता के गठजोर ने उड़ाया कानून का मजाक MSME(लघु एवं सूक्ष्म मंत्रालय भारत सरकार ) जमशेदपुर में एक ही परिवार के ४७ लोग है कार्यरत |

झारखण्ड के विशेष संवाददाता की खबर |
मामला जमशेदपुर के इंडो डेनिस टूल रूम के डीजीएम का है जिनके उपर पूर्व में चार्जशीट दाखिल किया जा चूका है | सीबीआई और इडी की करवाई होने और मंत्री की अनुशंसा के बाद भी आखिर डंडो डेनिस टूल रूम के डीजीएम आशुतोष कुमार पर करवाई क्यों नहीं हुई? अगर स्थानीय कर्मचारियों की माने तो बताया जाता है कि डंडो डेनिस टूल रूम के डीजीएम आशुतोष कुमार ने अपने रिश्तेदार और अपनी ही जाती वालों की नियुक्ति बड़े पैमाने पर किया है वो सभी एक ही वर्ग से ताल्लुक रखते है सभी एक दुसरे के रिश्तेदार है | ज्ञात हो कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले ( Disproportionate Assets Case) में जमशेदपुर के डंडो डेनिस टूल रूम के डीजीएम आशुतोष कुमार, उनकी पत्नी चयनिका और भतीजा केशव वत्स के खिलाफ सीबीआइ के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई थी । हालांकि, सीबीआइ द्वारा आरोपित के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति आदेश अदालत में नहीं जमा किया गया। इस कारण इस मामले में अदालत ने संज्ञान पारित नहीं किया। मामला आरसी 17ए/2016 से जुड़ा है। 30 सितंबर 2016 को सीबीआइ ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। डीजीएम आशुतोष कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक अप्रैल 2007 से सात अक्टूबर 2016 के बीच आय से एक करोड़ 96 लाख 27 हजार 625 रुपये की अवैध कमाई की। भ्रष्टाचार की भनक लगने पर सीबीआइ ने पहले छानबीन की। जब डीजीएम व उनकी पत्नी तथा भतीजे के बैंक एकाउंट व अन्य संपत्ति की जांच की गई, तो आरोप सत्य पाए गए थे। विभाग के मंत्री श्री नारायण राणे जी ने दिनांक ०९.०६.२०२३ को तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्त करने का आदेश जारी किया था परन्तु आज तक डंडो डेनिस टूल रूम के डीजीएम आशुतोष कुमार अपने पद पर बने हुए है जो बताता है कि उनके उपर किसी बड़े सत्ताधारी मंत्री का हाथ है |

वर्तमान मंत्री महोदय के पास भी डीजीएम आशुतोष कुमार से सम्बन्धित शिकायत दिया गया था परन्तु उन्हों ने भी किसी प्रकार की करवाई करने से इंकार कर दिया |
सूत्रों के हवाले से पता चला है नए मंत्री से भी डीजीएम आशुतोष कुमार के अच्छे रिश्ते कायम है जिस वजह से वो बिना किसी डर के कार्य कर रहें है |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ