बी डी पब्लिक स्कूल, में गोस्वामी तुलसीदासजी की 527 वीं जयंती मनाई गई

बी डी पब्लिक स्कूल, में गोस्वामी तुलसीदासजी की 527 वीं जयंती  मनाई गई|

दिनांक 5अगस्त को बी डी पब्लिक स्कूल, शिवाला चौक, दानापुर, पटना में गोस्वामी तुलसीदासजी की 527 वीं जयंती बडे़ धूमधाम से मनाई गई. शैक्षणिक निदेशक श्री रामेश्वर सिंह ,प्राचार्य शिबिन एवं मार्गदर्शक अवध किशोर मिश्र ने गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित किया. सिमरन, सृष्टि, शिवानी, कशिश, आशिका ने 'भय प्रगट कृपाला' भजन पर एवं कक्षा तृतीय की मिष्टि, पिहू, कनकप्रिया, रूली, और श्रद्धा आदि छात्राओं ने 'श्री राम चंद्र कृपालु भजुमन' भजन पर मनमोहक भाव नृत्य प्रस्तुत किया. सृष्टि, सिमरन, आशिका ने गोस्वामी जी का जीवन परिचय पर प्रकाश डाला. श्री रामेश्वर सिंह जी ने रामचरितमानस की महत्ता बताते हुए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को 'हनुमान चालीसा' की एक-एक प्रति वितरण करते हुए प्रत्येक दिन' हनुमान चालीसा' पाठ करने का आह्वान किया.मंच संचालन अवध किशोर मिश्र ने किया.मंच सज्जा, नीतू सिन्हा एवं अवध किशोर मिश्र ने किया. छात्र- छात्राओं की साज- सज्जा कल्पिता, अंजलि, प्रियंका, पल्लवी, नीतू, अनुराधा और कविता मैम ने किया. प्राचार्य श्री शिबिन के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ