दिये बाबा हम सब कांवरियों को शिक्षा

दिये बाबा हम सब कांवरियों को शिक्षा

प्रकृति से हमेशा जुड़े बेटे रहना।
संकल्प में शक्ति होती बहुत है
बड़े लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प करना।
जीवन में संघर्ष करना बहुत है
संघर्ष से बेटे पीछे न हटना।
अच्छा है जूते व चप्पल पहनना
खाली पैर चलने की आदत भी रखना।
तेरा स्वास्थ्य अच्छा बना भी रहेगा
थोड़ा कष्ट सहने की आदत भी रखना।
कभी धूप होगी कभी होगी छाया
दोनों को सहने की आदत भी रखना।
कभी राह समतल कभी राह दुर्गम
लेकिन तुम्हें है हमेशा ही चलना।
गंगा के जल जैसा पावन विचारों
को लेकर जीवन में आगे ही बढ़ना।
संकल्प शिव हो हो संकल्प सुंदर
परिणाम बेटे तो सुंदर ही होगा।
गंगा सी पावन विचारों की धारा
समर्पित सदा शिव को करते ही रहना।
हो दूर जितना भी शिव की नगरिया
बेटे पहुंचने की हिम्मत भी रखना।
सदा तन थकाओ नियत कर्म करके
विश्राम में नींद गहरी तू सोना।
बम बम का नारा पावन बहुत है
बेटे हमेशा लगाते ही रहना।
बम बम का नारा ही देता है शक्ति
बम बम का नारा ही देता है साहस
ऊंकार का रुप है बोल बम भी।
बम बम बोलो बम तू कहते ही रहना।
सुविधाएं तुमने बहुत है जुटा ली
अभावों में जीने की आदत भी रखना।
सम्पन्नता में जीना सरल है
विपन्नता में भी जीकर दिखाना।
सदा मांगते तू रहते अहर्निश
सदा कुछ लुटाने की आदत भी रखना।
न सुख में अकड़ना न दुख में ही रोना
सदा एक जैसा बेटे तू रहना।
भरा तेरे अंदर है शक्ति असीमित
पहचानने के लिए शिव ही बनना।

-सुशील कुमार मिश्र


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ