Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आओ, फिर से दीया जलाएं

आओ, फिर से दीया जलाएं

जब जनमानस उद्वेलित हो,
अथाह नैराश्य भावों से ।
हिम्मत नतमस्तक होने लगे,
अनंत संघर्षी घावों से ।
तब सकारात्मक सोच संग,
लक्ष्य ओर कदम बढ़ाएं ।
आओ, फिर से दीया जलाएं ।।

जीवन पर मंडराने लगे,
जब काली घटा घनघोर ।
दिशाभ्रमित हों प्रगति राहें,
आत्म विश्वास मंदित ठोर ।
तब आशा उमंग संचरित कर,
सफलता भव्य परचम लहराएं ।
आओ, फिर से दीया जलाएं ।।

जब अभिव्यक्ति पटल पर,
क्रोध समावेशित होने लगे ।
परंपराएं मर्यादाएं संस्कार,
निज अस्तित्व खोने लगे ।
तब सांस्कृतिक अभिरक्षा कर,
अपनत्व परम अहसास कराएं ।
आओ, फिर से दीया जलाएं ।।

जब शासन प्रशासन अंतर,
भ्रष्टाचार मुंह बोल रहा हो ।
पूरा तंत्र सही गलत तथ्य,
एक तराजू पर तोल रहा हो ।
तब प्रखर विरोध स्वर संग,
राष्ट्र सुषुप्त स्वाभिमान जगाएं ।
आओ ,फिर से दीया जलाएं ।।

कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ