विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति शीघ्र पुनर्विचार याचिका दायर करे:-भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा

विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति शीघ्र पुनर्विचार याचिका दायर करे:- भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा

दशकों से विष्णुपद पिंड बेदी मंदिर का स्वामित्व रखने वाले गया पाल पंडो के द्वारा गठित विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति हीं अभी तक सुचारू रूप से प्रबंध करते आ रहा है। किंतु गत कुछ दशकों से जिस तरह सरकार की ओर से विभिन्न हिंदू मंदिरों पर राजस्व उगाही की नीयत नीति से प्रेरित होकर आज लगता है यह भी जो अहिल्याबाई द्वारा निर्मित पंडों को प्राप्त मंदिर भी एक साजिश का शिकार हो गया। यह कथन है विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा का उन्होंने कहा कि देश-विदेश के लाखों की संख्या में सनातन धर्मावलंबियों का श्रद्धा और विश्वास का केंद्र रहे जो मोक्ष धाम के नाम से जगत प्रसिद्ध अति प्राचीन पौराणिक केंद्र रहा है। जहां अपने पितृ ऋण से मुक्ति के लिए तथा पितरों को मोक्ष प्रदान करने के लिए मुक्ति का विश्वास लेकर यहां आकर पिंडदान करते हैं वे यात्री गण सबसे पहले गया पाल पंडा जी से ही आज्ञा प्राप्त कर कार्य का प्रारंभ करते हैं। एवं अंत में सुफल का आशीर्वाद लेकर ही तृप्त होते हैं। किंतु मुट्ठी भर लोग जो पंडितों का हक चलना चाहते हैं बर्दाश्त उन्हें नहीं होता है। साथ हीं सरकार की भी कुदृष्टि लगी रहती है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर प्रबंधकारिणी समिति अपने हक एवं उचित न्याय प्राप्ति के लिए शीघ्र पुनर्विचार याचिका दाखिल कर मजबूत पक्ष रखे हम सब साथ हैं। महासभा में कौटिल्य मंच से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठन के जिन प्रमुख लोगों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने एवं केंद्रीय सरकार से दिलचस्पी लेकर उचित न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। उनमें प्रमुख रूप से महासभा एवं मंच के संरक्षक बिहार के प्रतिष्ठित साहित्यकार आचार्य राधा मोहन मिश्रा माधव आचार्य वल्लभ जी महाराज बल्लभ धाम वृंदावन शिवचरण डालमिया ऑल इंडिया जूलॉजी साइंस कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बी एन पांडे जानेमान शिक्षाविद प्रोफेसर उमेश चंद्र मिश्र शिव समाजसेवी शक्ति मिश्रा पंडित रामानंद मिश्र राजीव नयन पांडेय रंजीत पाठक पवन मिश्रा अशोक दुवे आचार्य रूप नारायण मिश्र अचार्य अरुण कुमार मिश्र मधुप डॉ ज्ञानेश भारद्वाज प्रोफेसर अशोक कुमार रवि भूषण पाठक डॉक्टर मंटू मिश्रा बृजेश राय प्रोफेसर रीना सिंह नीलम पासवान देवेंद्र कुमार मिश्र कविता राऊत सुनीता देवी संगीता गुड़िया देवी दीपा पांडे कुमारी नेहा कुमारी
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ