ग्रीष्म से तर बतर हुए हैं

ग्रीष्म से तर बतर हुए हैं ,

तपन से हुआ बुरा हाल ।
बगीचे में ले खाट बिछाए ,
वृक्ष तले लगा चौपाल ।।
उसी मार्ग राही गुजरते ,
गर्मी से जब हुए बेहाल ।
बैठक देख राहत मिली ,
पोंछे पसीना रुक भाल ।।
वृक्ष तले हवा जब मिली ,
तब होते हैं वे खुशहाल ।
पुनः अपनी राह लिए हैं ,
बगीचे से होकर निहाल ।।
कोई पैदल कोई बाईक ले ,
कोई साईकिल से बेहाल ।
एक वृक्ष हमें छाया है देता ,
प्रति ग्रीष्म कई कई साल ।।
वृक्ष लगाओ फल ये खाओ ,
छाया पाओ चारपाई डाल ।
व्याज में शीतल हवा ले लो ,
ओ प्यारे तू भारत के लाल ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ