चौरसिया दिवस

चौरसिया दिवस

चौरसिया पावन दिवस कहलाए आज नागपंचमी,
नाग, पान व बेल को पूजकर मनाते हैं नागपंचमी.

दूध पिलाते हैं नाग को मिलता असीम आशीर्वाद,
धूप दीप नैवैद्य अर्पित करने से दूर होता अवसाद.

नाग कुंडली मारकर रक्षा करते माता लक्ष्मी की,
घर गृहस्थी में सदा रहती है कृपा माँ लक्ष्मी की.

गौ- गोबर का नाग चित्र बना पूजन करते आज,
सदैव द्वार विराजे रक्षा करे विनती है देव नाग.


चौरसिया की रक्षा अच्छा करते सदा लक्ष्मी ओट,
इसीलिए इन्हें वरदान मिला है पान - बरेजा खोट.

जब भी बरेजा खोटे पान को नहीं काटता नाग,
नाग देव कृपा सदैव बनी रहे संतति भाग्य जाग.

नाग देव रक्षा करते व उद्धार करते पूर्ण परिवार,
चौरसिया सर्व हित जपे भरा खुशी सजे संसार.

चौरसिया जन्म होत महान मिले खुशियाँ अपार,
जो किए पुण्य व्रत कर्म पाया चौरसिया परिवार.
गिरीन्द्र मोहन मिश्र.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ