संत महान्

संत महान्

डा उषाकिरण श्रीवास्तव
भारत भूमि के पुण्य धरा पर
शूकर क्षेत्र का सोरों गांव,
जहां लिए है महा संत अवतार
हुआ सारे जग मे जय-जयकार।


पिता आत्माराम के घर में
माता हुलसी की गोदी में
रामबोला का अवतरण हुआ
इनकी महिमा अपरंपार।


सुंदर कन्या रत्नावली से
रामबोला का हुआ विवाह,
पत्नी से जब मिली प्रेरणा
हो गये विश्व कवि महान।


मोह का जब बंधन टूटा तो
लिख दिये गौरव-ग्रंथ महान,
राम चरित मानस है नाम
हो गया भारत वर्ष महान्।

संपादक -वसुंधरा, मुजफ्फरपुर, बिहार
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ