रामभक्त हनुमान

रामभक्त हनुमान

अंजनी पुत्र तुम कहलाते ,
तुम्हीं कहलाते बज्र अंगी‌ ।
पवनसुत तुम्हीं कहलाते ,
शिवतनय तुम्हीं बजरंगी ।।
अहिरावण दोउ भाई उठा ,
पाताल ले बनाया है बंदी ।
शीघ्र ही‌ पाताल सिधारे ,
शीघ्र छुड़ाए बन प्रतिद्वंद्वी ।।
संकटमोचन तुम कहलाते ,
भक्तों के बढ़ाते तुम भान ।
भक्त तुम्हें जिसने पुकारा ,
दौड़े जाते तुम हनुमान ।।
राम की सच्ची भक्ति कर ,
हो गए तुम देव समान ।
तुम्हें नमन है हे मेरे प्रभु ,
जय रामभक्त हनुमान ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ