आजाद भारत और तिरंगा

आजाद भारत और तिरंगा

आजाद है भारत यह तो ,
तिरंगा है जिसकी पहचान ।
तीन रंग भारतीय तिरंगा ,
तीन लिया सबसे अरमान ।।
सभ्यता शिष्टता औ निष्ठा ,
तीनों पर है भारत कुर्बान ।
आदर स्नेह सेवा व भक्ति ,
जिससे निर्मित हिंदुस्तान ।।
भारत की अलग संस्कृति ,
भारत रखे इसका ध्यान ।
विश्व से भी ये अपेक्षा ले ,
विश्व में करता यह पयान ।।
तिरंगा ही जान भारत का ,
तिरंगा भारत का है शान ।
तिरंगा अरमान भारत का ,
तिरंगा भारत का भगवान ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ