Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राम लखन को शरबंध से बांधना

राम लखन को शरबंध से बांधना

डॉ राकेश कुमार आर्य
वाल्मीकि कृत रामायण से हमें पता चलता है कि मेघनाद ने अगले दिन क्रोध में भरकर सर्प के समान भीषण बाणों से राम और लक्ष्मण को युद्ध में बींध डाला । कपटी योद्धा इंद्रजित ने चालाकी से अपने आप को सभी सैनिकों की दृष्टि से ओझल रखते हुए राम और लक्ष्मण को शरबंध से बांध दिया। जब वानर दल के लोगों को इस घटना की सूचना मिली तो श्री राम के शिविर में अत्यंत निराशा का भाव छा गया। वानर दल के अनेक वीर योद्धा भी बालकों की भांति रोते देखे गए। रामचंद्र जी को भी घायल अवस्था में देखकर वे इस समय पूर्णतया हताश हो गए।

कपटी इंद्रजीत ने , खेला ऐसा खेल।
बांधकर शरबंध से , किया राम लखन का मेल।।

मृत्यु पाश में बंध गए , दशरथ राजकुमार।
देख दोनों की दशा , मच गई हाहाकार।।

कुपित हुए सुग्रीव जी, दु:खित हुए हनुमान।
वानर सेना रो रही , बाल अनाथ समान।।

विभीषण कहें सुग्रीव जी , छोड़ो अब अवसाद।
राम लखन दोऊ शीघ्र ही , देंगे मूर्च्छा त्याग।।

शत्रु पक्ष हर्षित हुआ , देख राम का हाल।
ढोल नगाड़े बज गए , मच गया खूब धमाल ।।

खूब खुशी रावण हुआ , सुना श्रेष्ठ समाचार।
इंद्रजीत ने कर दिया , राम - लखन संहार।।

खुशी के बाजे बज गए , लंका में सब ओर।
रावण ने बजवा दिया , डंका चारों ओर ।।

सीता जी को विमान से , ले गए शव के पास।
देख पिया की दुर्दशा , सीता हुईं निराश।।

रावण के आदेश से सीता जी को पुष्पक विमान से रामचंद्र जी के पास लाया गया। उस समय त्रिजटा नामक राक्षसी पुष्पक विमान को लेकर आई थी। वह सीता जी की शुभचिंतक थी। जब सीता जी अपने पति राम और देवर लक्ष्मण को देखकर दु:खी हुईं तो त्रिजटा ने कहा कि ये दोनों अभी मरे नहीं हैं, क्योंकि इनके मुखमंडल पर अभी तेज बना हुआ है। इस पर सीता जी ने कहा कि ऐसा भी देखा गया है कि व्यक्ति मर जाता है पर उसके चेहरे का तेज फिर भी बना रहता है। तब उस राक्षसी ने कहा कि तुझे उनके जीवित होने का एक प्रमाण और देती हूं । उसने बताया कि सीता ! यह पुष्पक विमान किसी विधवा स्त्री को लेकर नहीं उड़ सकता। यदि यह मर गए होते तो तुझे यह विमान लेकर यहां आता ही नहीं। इससे दो बातों का पता चलता है । एक तो यह कि उस समय महिलाएं भी विमान उड़ाती थीं। दूसरी बात इससे यह भी स्पष्ट होती है कि विमान में भी ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जाता था कि वह किसी विधवा महिला को लेकर नहीं उड़ता था। यह बात आज के वैज्ञानिकों के लिए सचमुच चुनौती है।

वैद्यराज जी आ गए , गरुड़ था उनका नाम।
उनके हस्त स्पर्श से, निरोग हुए श्री राम।।

हर्षित वानर हो गए , करने लगे सब नाद।
शंकित रावण भी हुआ , सुनकर उनका नाद।।

पता लगाने सत्य का , भेजे गुप्तचर लोग।
राम लखन क्या हो गए , सचमुच स्वस्थ निरोग।।

( लेखक डॉ राकेश कुमार आर्य सुप्रसिद्ध इतिहासकार और भारत को समझो अभियान समिति के राष्ट्रीय प्रणेता है। )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ