ऐसा कौन सा देश विशेष

ऐसा कौन सा देश विशेष

जहाॅं का अलग है संस्कृति ,
जिसका सबसे होता प्रीति ।
सेवा सुरक्षा सभ्यता निष्ठा ,
वसुधैव कुटुंबकम् है नीति ।।

जहाॅं कृपा बरसाता विश्वेश ।
ऐसा कौन सा देश विशेष ।।
जहाॅं ईश्वर की होती महिमा ,
भाई बहन की पावन गरिमा ।
उच्च शिक्षा उद्देश्य जहाॅं का ,
नहीं जिसका सोच लधिमा ।।

नहीं किसी से ईर्ष्या या द्वेष ।
ऐसा कौन सा देश विशेष ।।
हर धर्मों का सम्मान जहाॅं ,
न किसी का अपमान जहाॅं ।
प्रेम सौहार्द जहाॅं है दिखता ,
मानव मानव समान जहाॅं ।।

होते जहाॅं पे सुंदर उपदेश ।
ऐसा कौन सा देश विशेष ।।
गहरी नींद जहाॅं नहीं सोते ,
चिंतन मनन जहाॅं पे होते ।
वैमनस्यता जहाॅं भूलाकर ,
मित्रता का ही बीज बोते ।।

जहाॅं भिन्न भोजन व वेश ।
ऐसा कौन सा देश विशेष ।।
हर भाषा की जननी जहाॅं ,
अवतरित भाषा है संस्कृत ।
संस्कृत से भाषा विकसित ,
संस्कृति होता जीवन वृत्त ।।

जहाॅं ज्ञानदाता होते गणेश ।
ऐसा कौन सा देश विशेष ।।
संस्कृत से बना है संस्कृति ,
संस्कृति से बना है संस्कार ।
मानव मन का ही मानवता ,
जिससे निकलता है प्यार ।।

जहाॅं देव ब्रह्मा विष्णु महेश ।
ऐसा कौन सा देश विशेष ।।
जहाॅं पूज्य होती यह नारी ,
रामायण गीता आधार है ।
जिससे कुल श्रेष्ठ है बनता ,
संस्कृति ही सद्व्यवहार है ।।

ऐसा अपना राष्ट्र स्वदेश ।
ऐसा कौन सा देश विशेष ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ