Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सरस्वती विद्या मंदिर नौबतपुर

सरस्वती विद्या मंदिर नौबतपुर

मुझे भी पढ़ाओ........

सरस्वती विद्या मंदिर नौबतपुर, विद्या भारती द्वारा पिछले 21 वर्षों से संचालित एक महत्वपूर्ण विद्यालय है। इस विद्यालय में संस्कार युक्त शिक्षा देकर बिहार की प्रतिभाओं को वैज्ञानिक ढंग से शिक्षा दी जा रही है।
कई ऐसे गरीब छात्र छात्राएं यहां पढ़ती हैं जिन्हें हम मुफ्त शिक्षा भी देने की कोशिश करते रहे हैं।विद्यालय की फीस अपेक्षाकृत कम है, जिसकी वजह से विद्यालय की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि गरीब छात्र छात्राओं को रियायत देना लागातार जारी रखा जा सके।
मुझे भी पढ़ाओ योजना विद्यालय ने गरीब छात्र छात्राओं की आर्थिक सहायता के लिए "मुझे भी पढ़ाओ योजना" शुरु की है।
आप से इन गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया के अन्तर्गत आर्थिक सहयोग प्रदान करने की हम अपील करते हैं।
1. गोद ले कर पढ़ाएं.... आप किसी भी एक गरीब छात्र/छात्रा की मासिक फीस की राशि अपने स्वर्गीय आत्मीय जनों के नाम से छात्रवृत्ति हेतु विद्यालय को देकर उन्हे मदद करने का पावन कार्य कर सकते हैं।
2 विद्यालय द्वारा स्थापित की जा रही छात्रवृत्ति/ आर्थिक सहयोग निधि के लिए कोई भी राशि प्रदान की जा सकती है।
आपके द्वारा प्रदान की गई राशि से किस छात्र/ छात्रा की फीस अदा की गई इसका विवरण आपको विद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता रहेगा।
3 विद्यालय के बैंक खाता और फोन नम्बर का विवरण नीचे दिया गया है।
1.सरस्वती विद्या मंदिर नौबतपुर
2.बैंक :- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक।
3.आई एफ एस सी कोड :- PUNB0MBGB06
4. खाता संख्या:- 74282100000743
5. फोन नंबर:-9162211313
6. विद्यालय का रजिस्ट्रेशन संख्या:- 23014042021118150259
7. मासिक शुल्क:- अरुण से पंचम तक:-600रुपये।
षष्ठ से अष्टम तक:- 650 रुपये।
8. दाता अपनी इच्छानुसार जितने माह तक दान करना चाहते हैं कर सकते हैं।
(पूर्वजों/स्वर्गीय आत्मीय जनों के नाम पर छात्रवृत्ति शुरु करने के लिए उनका नाम बताने की कृपा करेंगें) .......प्रधानाचार्य
सरस्वती विद्या मंदिर
नौबतपुर
सहयोग हेतु निवेदन
पद्मश्री डाक्टर गोपाल प्रसाद सिन्हा, पदनश्री डॉक्टर विमल जैन, डॉक्टर शंकर प्रसाद, पूर्व रीडर, पटना विश्वविद्यालय एवम पूर्व अध्यक्ष, बिहार संगीत नाटक अकादमी कुमार अनुपमसदस्य, बोर्ड ऑफ़ गवर्नर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रांची एवम बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ