"वरिष्ठता का व्यंग्य"

वरिष्ठता का व्यंग्य

अनजाने में या चलन में,
जब कोई वरिष्ठ कहता है।


मैं देखता हूँ अपनी वरिष्ठता को,
और सोचता हूँ, क्या है यह कटाक्ष।


कौन कहता है कि उम्र ही सब कुछ है?
कौन कहता है कि अनुभव ही ज्ञान है?


युवाओं में भी होता है जोश, जुनून,
नई सोच, नई राहें, नया संसार।


वरिष्ठता का मतलब सिर्फ उम्र नहीं,
वरिष्ठता का मतलब है ज्ञान की गहराई।


अनुभव से सीखना जरूरी है,
लेकिन नई सोच को भी अपनाना चाहिए।


आओ मिलकर बनाएं एक नया समाज,
जहाँ उम्र नहीं, बल्कि योगदान हो आधार।


वरिष्ठता का बोझ ना रखें कंधों पर,
बल्कि एक-दूसरे के साथ मिलकर चलें।


. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
"कमल की कलम से" (शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ