सरस्वती विद्या मन्दिर कदम कुआ पटना में नेत्र जाँच का आयोजन|
स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर कदम कुआ पटना में, शंकर ज्योति नेत्र , राजेंद्र नगर के तत्वाधान के द्वारा निःशुल्क जाँच की आयोजन हुआ। कार्य कर्म की उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप बरंवाल, सदस्य गोपाल प्रसाद, गुरु शरण पाल, प्राचार्य अमित कुमार सिंह, शंकर ज्योति नेत्र के मैनेजर अख्तर जी, शिवांगी मिश्र, , सहयोगी लालसा थी। जाँच शिविर में १०० से अधिक बच्चे, अभिवाहक, दीदी, आचार्य गण की जाँच की गई। डॉ की टीम ने जाँच के दोरान कुछ बच्चे और अभिवाहक को सलाह दी है कि जिन में अधिक परेसानी है हमारे नेत्रलाये मे आकर फ्री सुबिधा और उचित दर पर इलाज करा सकते हैं। जाँच मे सभी वर्ग के लोग काफी उत्सुक थे। प्राचार्य महोदय जी ने कहा ऐसी जाँच प्रक्रिया समय समय होंगी, वही डॉ गोपाल प्रसाद जी भी ऐसी शिविर पर जोर दिया, अध्यक्ष जी भी कुछ ऐसे सवाल नेत्र प्रमुख से भी ली जिसके जबाब मे अख्तर जी बताई। विद्या लय के जाँच शिविर में वंदना श्रीवास्तव, किरण कुमारी, किरण शाही, संजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, रिकेश, रेणु, मिनाक्षी कुमारी, सीमा कुमारी, परमं नंद, शुष्मा जी मौजूद थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com