उन वीरों को है प्रणाम
अपने देश के वीरों पर,हमें बड़ा ही नाज था,
आज भी है और कल भी रहेगा।
भारत माँ की रक्षा की खातिर,
जिन्होंने जान लुटायी भी ।
अपना सर्वस्व लुटाकर भी,
भारत को आजादी दिलायी थी।
उन वीरों को है प्रणाम,
जिन्होंने शहादत पायी थी।
मरते दम तक भी जिन्होंने ,
'वंदे मातरम' की आवाज लगायी थी।
नारियों में श्रेष्ठ वीरांगना,
झांसी की वो रानी थी।
अपने कारनामाओं से जिन्होंने,
अंग्रेजों को नाच-नचाई थी।
भगत, सुभाष और आजाद ने,
हँसकर जान लुटायी थी
अपने वतन के शान की खातिर,
उन्होंने अपनी शीश कटायी थी।
तिलक, जवाहर और गाँधी ने ,
अंग्रेजों को ललकारा था।
देकर लाखों की कुर्बानी,
उनको मार भगाया था।
पन्द्रह अगस्त सन् सैंतालिस को
मिला स्वराज्य हमारा था।
वो आज भी है और कल भी रहेगा।
⇒ सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com