पी एंड एंड एम माल में आर्ट सेल इवेंट सह कवि सम्मेलन का आयोजन|
पटना दिनांक 01/09/2024 को स्थानीय पी एंड एंड एम माल में आर्ट सेल इवेंट सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी एवं महापौर निर्मला देवी साहू के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उद्घाटन कर्ता ने कहा कि इस तरह का आयोजन पहली बार इस जिले में किया गया है। सभी कलाकारों की कलाकृतियां उत्कृष्ट और राष्ट्रीय स्तर की है। इस तरह के आयोजन के लिए जो आधारभूत सरंचना है उस कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। महापौर ने कहा कि स्थानीय कलाकार द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है अगर इन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए तो राष्ट्रीय स्तर के कलाकार बन सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विजयेश कुमार ने कहा कि इन कलाकारों ने विभिन्न माध्यमों में बहुत ही सुन्दर कलाकृतियां बनाई है। इन्हें उचित सम्मान एवं यथोचित सम्मान मिलने की जरूरत है। इस अवसर पर वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह ने कहा कि यहां कला और साहित्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। इसके लिए NBI संस्था को साधुवाद। इस अवसर पर डॉ संगीता साह, डॉ सोनी, रजनीश झा, कुमार नीरज, किलकारी की पूनम कुमारी, वरीय उप समाहर्ता जुली पांडे, उद्योग विभाग की अभिलाषा भारती, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा, पी एंड माल के निदेशक प्रियरंजन उपस्थित थे। इस सत्र का संचालन रमेश रत्नाकर ने किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो.सतीश कुमार राय ने कहा कि ललित कलाओं में चित्रकला और काव्य कला में महत्त्वपूर्ण स्थान है। सभी कवि कवयित्रीयों को सम्मानित करते हुए काव्य रचना पढ़ने के लिए आमंत्रित किया। इस सत्र की अध्यक्षता बीआर अम्बेदकर, बिहार विश्वविद्यालय की पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम सिन्हा ने की। प्रथम प्रस्तुति करते हुए एम आर चिश्ती ने समां बांधा उसके बाद क्रमशः सभी कवि - कवयित्रियों ने शानदार प्रस्तुति दी फिरोज अख्तर, डॉ सोनी, डॉ अनु, डॉ. आरती, डॉ शेखर शंकर मिश्रा, अंजनी कुमार पाठक, डॉ. पंकज कर्ण, डॉ कुमार विरल, अभिषेक आलोक, डॉ सतीश कुमार राय, सविता राज, चांदनी समर, मुस्कान केसरी। इस सत्र का शानदार संचालन सविता राज एवं चांदनी समर ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम की सूचना संस्था के निदेशक आनंद कुमार ने दी और अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल फलक ने दी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com