क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन |
क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को नई दिल्ली स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में भारतीय जन महासभा के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।
'क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा सम्मान - 2024' नई दिल्ली के प्रसिद्ध चैनल 'Public 24x7' के संस्थापक व संचालक श्री राजकमल जी को संस्था के संरक्षक गंगादीन जांगिड़ एवं अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्तकर्ता श्री राजकमल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रिटिश भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल विलियम हट कर्जन वायली अत्याचारी था। हमारे रास्ते का रोड़ा था। मदनलाल ढींगरा ने उसका वध कर बहुत बड़ा काम किया।
सारा लंदन ढींगरा की गोलियों से कांप उठा। अंग्रेजी साम्राज्य की बुनियादें हिल गई। एक पेपर के स्पेशल एडिशन में लिखा था -- हिंदुस्तानियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध अंग्रेजों की धरती पर युद्ध आरंभ कर दिया है।
कहा कि मदनलाल ढींगरा ने देश हित के लिए सबसे बड़ा बलिदान दे दिया। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट श्री बरुण कुमार सिन्हा जी का भी सम्मान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता संरक्षक गंगादीन जांगिड़, संचालन अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार, स्वागत भाषण महासचिव ए. के. जिंदल एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष दीप शेखर सिंहल ने किया।समारोह में उपरोक्त के अलावे कैलाश चंद्र जांगिड़, सचेंद्र देव गौतम, मानसिंह, ओम प्रकाश जांगिड़, डॉ रूद्र भानु, विजय भारद्वाज, नित्यानंद जी, राहुल कुमार, विवेक मिश्रा एवं अन्य अनेक लोग सम्मिलित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com