अस्पताल है बीमार
रेलवे अस्पताल कटिहारआज खुद है बीमार ,चिकित्सकों की मनमानी से रोगी है लाचार।
चल रहा है अस्पताल बस भगवान के भरोसे ,
चिकित्सक तो दिखते नहीं दिखते हैं दाई- नर्सें।
रोगी लगा रहे हैं अस्पताल के रोज चक्कर,
चिकित्सकों की जगह पर मिल रहे हैं दाई स्वीपर।
भ्रष्ट हैं आला अफसर रिश्वत का है बोलबाला ,
तभी तो अस्पताल में नित्य हो रहा है घोटाला।
अस्पताल आज बन गया है राजनीति का अखाड़ा,
चंद भ्रष्ट चिकित्सकों का होता है नित्य जमावड़ा।
बिना नजराना किसी का कोई काम नहीं होता ,
बिना रिश्वत लिए किसी का बिल पास नहीं होता।
अस्पताल अनुशासन व प्रशासन विहीन हो गया है,
सारा अस्पताल भ्रष्टाचार के अधीन हो गया है।
बिना रिश्वत का यहां कोई पत्ता भी नहीं हिलता,
नर्सों के सिवा यहां चंद ईमानदार ही है मिलता।
⇒ सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com