Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जातिवादी नेता आतंकवादी से भी खतरनाक है - प्रेम कुमार

जातिवादी नेता आतंकवादी से भी खतरनाक है - प्रेम कुमार 

प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से युवा संवाद का आयोजन सीएमए सभागार पटना में किया गया । संवाद कार्यक्रम में उपस्थित देश के चर्चित गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि जातिवादी नेता आतंकी से भी खतरनाक है । भारत मे जिस तरह जाति, धर्म, भाषा , रंग और क्षेत्र के रंग के आधार पर लोगों को लड़ाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है यह राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए खतरे की घँटी है ।जाति और धर्म मानव निर्मित है । हर बच्चा जन्म के समय जैविक रूप से समान होता है । जब मनुष्य जंगल मे रहता था नङ्ग धरङ्ग घूमता था तब इसकी क्या जाति और धर्म रहा होगा । आज कुछ सत्तालोलुप नेता जाति के राग लगा कर सत्ता में बना रहना चाहता है तो कोई सत्ता हथियाना चाहता है । ऐसे तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत है । आज का युवा इसलिए शिक्षा प्राप्त करना चाहता है ताकि उसे अच्छी नौकरी मिले जिससे भोगपरक जीवन जीने का आनंद उठाया जा सके इसी आनंद की तलाश में असफल होने पर वह अवैध तरीके से धन कमाने की चेष्टा करता है जो उसके जीवन मे जहर घोलता है । सभी राजनीतिक दल युवाओ के विकास का राग तो अलापता है लेकिन वास्तव में सार्थकता नजर नही आती है । तत्कालिक लाभ के लिए युवा कुछ भी करने को ततपर है नशा के गुलाम बन रहे है तथा अपराधियों एवं अराजक तत्वों के चंगुल में फंसकर अपना जीवन नष्ट कर रहा है । उन्होंने युवाओं से अपील किया कि नेताओ के पिछलग्गू बनना बंद करे । सभी दलों में दलदल है । हर युवा अपना लक्ष्य का निर्धारित करें और उसे पाने के लिए जी जान से जुट जाये । युवाओं को सरकारी नौकरी के मोहत्याग कर स्वरोजगार अपनाना ही होगा । उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से जैविक खाद, मशरूम उत्पादन, बटेर पालन, मधुमक्खी पालन का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है आपलोग इसका लाभ उठायें । मौके पर ऋतिक राज वर्मा, शिशुपाल कुमार, सुजीत कुमार, हिमांशु शर्मा, सुनील कुमार, विकाश कुमार , प्रिया भारती, रागनी जयशवाल, मोना सिंह समेत काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ