फिर भी चेहरे पर हो मुस्कान
कंटक पथ संघर्ष अथाह,समय चक्र विपरीत गति ।
हर कदम उपेक्षा तिरस्कार,
दिग्भ्रमित सी मनुज मति ।
दूर दूर तक कर्ण प्रिय ,
किंचित नहीं मधुर गान ।
फिर भी चेहरे पर हो मुस्कान ।।
जीवन डगर पर नहीं,
जब कोई सच्चा मित्र ।
अनुपम भाव विलोपन,
धुंधले सम सारे चित्र ।
सदाचार मार्ग पर भी चाहे,
मिल रहा हो खूब अपमान ।
फिर भी चेहरे पर हो मुस्कान ।।
जब संकट मेघ आच्छादित,
विचरण परिध चारों ओर ।
क्रोध घृणा वैमनस्य अनंत,
नैराश्यता परिपूर्ण हो भोर ।
घोर परिश्रमी तपिश पर भी,
अधूरे रहें सारे अरमान ।
फिर भी चेहरे पर हो मुस्कान ।।
जब पग पग दिखता हो,
सत्य थोड़ा परेशान ।
धर्म कर्म नैतिक राह पर ,
घट रही हो मनुज शान ।
भौतिक चकाचौंध कारण,
वंचित रहे योग्यता पहचान ।
फिर भी चेहरे पर हो मुस्कान ।।
कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com