दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन एवं भारतीय भाषा अभियान ने सरस्वती विद्या मन्दिर फुलवारी श्री में मनाया हिंदी दिवस |
- हिंदी दिवस पर निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , ५० छात्रो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया |
आप पटना के फुलवारी श्री में सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रांगण में दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन एवं भारतीय भाषा अभियान ने संयुक्त तौर पर हिंदी दिवस पर निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया | प्रतियोगिता का विषय था “जनता को न्याय जनता की भाषा हिंदी में “ इस प्रतियोगिता में ५० छात्रो ने हिस्सा लिया जिनमे १० भाषण प्रतियोगिता में और ४० निबन्ध प्रतियोगिता में थे | कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य सुसुम यादव ने किया | कार्यक्रम में संस्था ने निदेशक डॉ राकेश दत्त मिश्र ने कहाकि अगर आप अपने राष्ट्र, धर्म, संस्कार वह संस्कृति से प्यार करते हैं, उसका संरक्षण व संवर्धन चाहते हैं तो अपनी मातृभाषा तथा राष्ट्रभाषा को सम्मान दें। अपने बच्चों को अपनी भाषा पढ़ना लिखना बोलना सिखायें। अन्य भाषा बोली भी सीखें परन्तु अपनी भाषा पर गर्व करें क्योकि अपनी माँ ही सिर्फ माँ होती है |
संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र सिन्हा ने कहाकि हमें अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए |हिन्दी हमारी संस्कृति की वाहक भी है। १५० से अधिक देशों में हिन्दी बोली जाती है। गुगल पर खोज करने वाले लोगों प्रत्येक पाँचवा खोजी हिन्दी का है। हमें अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम 'हिन्दी' को बनाना चाहिए। अपने बच्चों को शुद्ध हिन्दी लिखना और बोलना सिखाएँ।
भारतीय भाषा अभियान के संरक्षक डॉ अजित कुमार पाठक ने कहाकि जब तक हिंदी न्यायालय की भाषा नहीं होगी तब तक जनता को न्याय नहीं मिल सकता |
अधिवक्ता इन्द्रदेव प्रसाद ने अपनी पहली हिंदी याचिका का संस्मरण सुनाया और बताया कि दृढ इक्षाशक्ति के कारण ही हमने अपनी हिंदी की याचिका सर्वोच्य न्यालय तक दाखिल करवाया |
प्रचार्य सुसुम यादव ने कहाकि अगर ९९ अंग्रेजी बोलनेवाले बच्चे है और एक हिंदीवाले तो शर्म उन ९९ बच्चो को होना चाहिए क्योकि उसने अपनी माता और अपनी मातृभाषा का सम्मान नहीं किया |
धन्यवाद ज्ञापन संस्न्था के सचिव सुबोध कुमार सिंह ने किया | इस कार्यक्रम में डॉ राकेश दत्त मिश्र , डॉ अजित कुमार पाठक, इन्द्रदेव प्रसाद, लक्ष्मी कान्त पाण्डेय, बैद्यनाथ प्रसाद, नागेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सिंह, पप्पू कुमार, अंशिका राज , दीपक कुमार, रूपं रानी, नीलम कुमारी, आयुष कुमार, हर्षित कुमार, हरिओम सिंह, सुरेन्द्र कुमार रंजन, मौषम कुमारी, स्मृति कुमारी, प्रिय राज , अनिषा, मुश्कान, अलोक, उत्तम कुमार, प्रणव प्रकाश, अमन राज , नितिन कुमार, वैभव आदि, रौनक कुमार, आर्यन raj, सागर कुमार, चिराग नन्दनं , सुमित कुमार, शिवम् कुमार, सुशांत राज , अंशुमन तिवारी, विश्वजीत आनन्द, आराध्य कुमारी, वर्ष कुमारी, सोनी कुमारी, अदिति,अंशिका कुमारी, शाम्भवी प्रिय, तनया शर्मा , आस्था कुमारी , आदि उपस्थित रहें |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com