Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अहंकार

अहंकार

आजकल के विधवाओं के ढंग हैं अनोखे ,
विलासितापूर्ण जीवन जीने के ढंग हैं अनोखे।
उनके स्वभाव में एक बदलाव - सा आ गया है ,
उनके व्यवहार में एक ठहराव - सा आ गया है।
स्वभाव में चिडचिड़ापन ने डेरा जमा लिया है,
मधुरता की जगह कठोरता ने ले लिया है।
वैधव्य से पहले मधुरता उसके कण-कण में थी,
पर आज तो कड़‌वाहट उसके तन-मन में है।
अहंकार उसके मन में कूट-कूट कर है भरा,
इतनी बड़ी घटना के बाद भी उसका जी ना भरा।
अहंकार को छोड़‌कर करूणा को अपना लो,
नर्क - सी अपनी जिंदगी तू स्वर्ग- सा बना लो ।

सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ