Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मंत्री मुझको ही बनवाना

मंत्री मुझको ही बनवाना

यदि जो मैं मंत्री होता, काली कमाई विदेशों में छि‌पाता ।
सगे-संबंधी व मित्रों को, मुफ्त आवास आवंटित कराता।
संचार के संसाधनों को, निःशुल्क उन्हें उपलब्ध कराता ।
बस, रेल व हवाई यात्रा का, मुफ्त पास उपलब्ध कराता।
रूपवती व तरुणियों को, पार्टी का मैं टिकट दिलवाता ।
मादक पदार्थों की बिक्री का, सबको मैं लाइसेंस दिलाता।
भ्रष्टाचार व घोटाले कर, अपने पद का मान बढ़ाता ।
बिना परीक्षा में बैठे ही, विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कराता।
अमन-चैन के बदले देश में, चारों ओर आतंक फैलाता।
नियम कुछ ऐसा बनवाता, बिना रिश्वत काम न होता ।
लोगों हरगिज भूल न जाना, सब मिलकर जोर लगाना।
जैसे हो इस बार मिलकर,मंत्री मुझको ही बनवाना ।

सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ