अभियंता मुझे बना हनुमंता

अभियंता मुझे बना हनुमंता

राम भक्त जयवीर हनुमान,
करते समस्त जग का कल्याण।
लोग आपका करते गुणगान,
अरज मेरी सुन लो भगवान ।
जय-जय-जय वीर हनुमंता,
करो दूर मेरे कष्ट भगवन्ता ।
मुझको बनवा दो खनन अभियंता,
तभी दूर होगी मेरी चिंता।
आपकी कृपा से भगवन्,
जब मैं मोटी रकम कमाऊँगा ।
आपको भी मैं बतौर घूस,
हर मंगल को प्रसाद चढ़ाऊँगा ।
दानपत्र में हर सप्ताह मैं,
कुछ ना कुछ तो डालूंगा।
बेइमानी नहीं करूँगा तुमसे,
बराबर का हिस्सा लगाऊंगा।
शर्त मेरी यह भी है भगवन् ,
आप कभी ना छोड़ेंगे दामन।
सुख-दुःख दोनों घड़ियों में,
साथ निभाना होगा भगवन् ।
घोटाले में जब मैं फसूंगा,
आपका नाम भी घसीटूंगा ।
बराबर की हिस्सेदारी है,
इसलिए कभी ना छोड़ूंगा ।

सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ